माणक अलंकरण के लिए प्रवष्ठियां मांगी

अजमेर। जोधपुर से प्रकाशित दैनिक जलतेदीप के संस्थापक  स्वर्गीय श्री माणक मेहता की स्मृति में खोजपूर्ण, तथ्यात्मक एवं विशेष रचनात्मक रिर्पोटिंग,  फोटो, पत्रकारिता के लिए दिये जाने वाले  ख्याति प्राप्त माणक अलंकरण पत्रकारिता पुरस्कार के लिए प्रवष्ठियां मांगी गई हंै। मीडिया पत्रकार जनसम्पर्क कर्मी, छायाकार अपनी प्रवष्ठियां 9 दिसम्बर तक माणक अलंकरण चयन समिति दैनिक जलते दीप जोधपुर  को प्रस्तुत कर सकते हंै। पुरस्कार के लिए दिसम्बर 2011 से नवम्बर 2012 तक की कटिंग्स या फोटो स्टेट भेजी जानी चाहिए।

error: Content is protected !!