फसलों की विभिन्न किस्मों की बुवाई करने की सलाह

अजमेर। कृषि विभाग ने अजमेर जिले में कम वर्षा होने की स्थिति में काश्तकारों को विभिन्न शस्य क्रियायें अपनाने की सलाह दी है।
उपनिदेशक कृषि विस्तार हरजीराम चौधरी ने कहा है कि काश्तकार इन परिस्थितियों में कम समय में पकने वाले बाजरा की किस्म एच.एच.बी 60, एच.एच.बी. 67, आर.एच.बी.121 व आई.सी.एम.एच. 356 की बुवाई करें। ज्वार की किस्म सी.एच.एस.9, सी.एच.एस. 13 व 16 की बुवाई करने को कहा गया है।
25 जुलाई के बाद वर्षा होने की स्थिति में जल्दी पकने वाली मंूग की किस्म आर.एम.जी. 268, एस.एम.एल. 668, मोठ की आर.एम.ओ.40 व 225, चवला की आर.सी. 10 व 19 तथा तिल की आर.टी. 46 व 125 किस्मों की बुवाई करने की सलाह दी गई है। जुलाई के अंतिम व अगस्त के प्रथम सप्ताह में वर्षा होने पर व आर.एम.ओ. 335 व ग्वार की आर.सी. 936 की बुवाई करें। खेतों में नमी संरक्षण के उपाय करें।

error: Content is protected !!