सांस्कृतिक आदान-प्रदान दल अजमेर आयेगा

अजमेर। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 6 दिसंबर को भटिण्डा पंजाब के नेहरू युवा केन्द्र के 10 युवा मंडलों का दल अजमेर आयेगा। यह दल श्रीनगर पंचायत समिति के ग्राम बूबानी में आयोजित कार्यक्रमों का अवलोकन करेगा और अजमेर व पुष्कर के एतिहासिक दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर 10 दिसंबर को भटिण्डा लौटेगा।

error: Content is protected !!