सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर समारोह सूचना केन्द्र में

अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य जिला स्तरीय समारोह 13 दिसम्बर को सूचना केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। इसमें अजमेर जिले की प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने आज इस संबंध में कलेक्टे्रट के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में जिले में संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं में आधुनिकतम जानकारी से युक्त उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले आकर्षक फ्लेक्स, पोस्टर व अन्य मॉडल्स आदि का प्रदर्शन करने को कहा। उन्होंने समारोह के आयोजन व प्रबंधन और प्रदर्शनी की सुचारू व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अतिरिक्त जिला कलक्टर मौहम्मद हनीफ एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर.मीना के साथ सूचना केन्द्र का अवलोकन भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने जिला परिषद शिक्षा विभाग, चिकित्सा, जलदाय, नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विगत चार वर्षों में किये गये विकास कार्यों का उपलब्धि युक्त पावर प्रजेंटेशन तैयार करने को कहा। उन्होंने सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रमों में हर्षोल्लास से भाग लेने और राज्य व जिले में विकास के क्षेत्र में उपलब्धियों और योजनाओं से लाभ लेने और इनका व्यापक स्तर प्रचार प्रसार करने की बात कही।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से प्रदर्शनी दीर्घा में अजमेर जिले में चार वर्षों में हुए मुख्य -मुख्य विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन का उपलब्धि पूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा।

फ्लेगशिप योजनओं की समीक्षा
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री मौहम्मद हनीफ ने अधिकारियों से फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी सी.आर.मीना से पंचायत राज संस्था द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण बीपीएल विकास योजनाओं, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. आर.एल. दवे से अधिशाषी अभियंता शरद गेमावत से मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धियों पर चर्चा की।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश सिंधी, जलदाय अधीक्षण अभियंता एल.के. करोल, अधीशाषी अभियंता रेशमा राम, उपनिदेशक श्रीमती सीमा शर्मा व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!