शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफार्म ने होली 2020 को दिया डिजिटल ट्विस्‍ट, अभूतपूर्व रोमांच पैदा किया

रंगों का त्‍योहार होली, मौज-मस्‍ती, मनोरंजन और घर की यादों से भरने वाला ऐसा अवसर होता है जब हम अपने यार-दोस्‍तों, परिजनों और प्रियजनों के पास होना चाहते हैं। साथ ही, पर्व ही ऐसा मौका भी लाते हैं जब ब्रैंड्स अपने कैम्‍पेन पेश करते हैं ताकि अपने ग्राहकों और यूज़र्स को याद दिला सकें कि वे एक बड़े परिवार का हिस्‍सा हैं। ऐसे कुछ कैम्‍पेन्‍स दर्शकों को कुछ खास मैसेज देते हैं, कुछ उपदेशों से परे जाकर होली की भावना, नाच-गाना और संगीत की धूमधाम से पूरा समां रंग देते हैं।

VMate ने, जो कि एक ट्रैन्डिंग शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफार्म है, ऐसे ही एक कैम्‍पेन को इस बार होली के मौके पर पेश किया। #VMateAsliHolibaaz होली कैम्‍पेन त्‍योहारों के मौके पर आमतौर से पेश ब्रैंड प्रमोशन से हटकर था और इसका आकर्षण सिर्फ हॉस्‍ट प्‍लेटफार्म तक ही सीमित नहीं था। इस शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफार्म ने लोकप्रिय यूट्यूबर्स भुवन बाम और आशीष चंचलानी के साथ एक लघु फिल्म के लिए और लोकप्रिय डांसर सपना चौधरी के साथ म्‍युजि़क वीडियो के लिए इस कैम्‍पेन के तहत तालमेल किया था| कुछ अन्‍य प्‍लेटफार्मों जैसे इंस्‍टाग्राम तथा यूट्यूब से जुड़े ऑनलाइन स्‍टार्स भी साथ आए थे।

इस मौके पर सपना चौधरी पर फिल्माया गया होली गीत वायरल हुआ और इसे अन्‍य सोशल मीडिया प्‍लेटफार्मों पर भी काफी शेयर किया गया। जाने माने कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस, यूट्यूब/टिकटॉक स्टार अवेज़ दरबार और आदिल खान ने भी गाने पर प्रस्‍तुति दी और अपने-अपने संबंधित प्‍लेटफार्मों पर अपने वीडियो पोस्‍ट किए। आइये इन शानदार डांसर्स की प्रस्‍तुतियों पर एक नज़र डालें-

मेल्विन लुइस

एम्‍बेड कोड:

अवेज़ दरबार:

एम्‍बेड कोड:

आदिल खान:

एम्‍बेड कोड:

कुछ इंस्‍टाग्राम इंफ्लुएंसर्स भी इस कैम्‍पेन से जुड़े। लोकप्रिय अभिनेत्रियां और इंस्‍टा इंफ्लुएंसर्स जैसे प्रियंका खेड़ा, शेफाली बग्‍गा, अंकिता शर्मा तथा प्रियंवदा कांत ने अपनी गाने पर अपनी नृत्‍य प्रस्‍तुतियों के वीडियो अपनी प्रोफाइलों पर शेयर किए-

https://www.instagram.com/p/B9bvFD8Do_x/?igshid=9n648tppbtu1

https://www.instagram.com/p/B9b7UgNFsf3/?igshid=zoekjeuvk981

https://www.instagram.com/p/B9d–9EHthE/?igshid=1v54lqlk0bm69

इसी तरह का रोमांच शॉर्ट मूवी के इर्द-गिर्द भी पैदा हुआ, जिसमे यूट्यूबर भुवन और आशीष की भूमिकाएं थीं। देश के कुछ अन्‍य लोकप्रिय यूट्यूबर्स जैसे CarryMinati, So Effin Cray, 2 Foreigners In Bollywood तथा We Are One ने भी अपने वीडियो में मूवी की चर्चा की। उन्‍होंने इस कन्‍टेस्‍ट के बारे में भी जानकारी दी जिसमें शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफार्म ने यूज़र्स से भुवन और आशीष के बीच से अपने पसंदीदा यूट्यूबर को चुनने के लिए वोट करने को कहा है।

जैसे-जैसे यह कैम्‍पेन अलग-अलग सोशल मीडिया प्‍लेटफार्मों पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने लगा, उसी अनुपात में लोगों के दिलचस्‍प कमेंट्स की झड़ी लग गई। ये कमेंट्स यूज़र्स द्वारा अपने पसंदीदा यूट्यूबर के बारे में थे, कुछ ने कहा कि वे भुवन और आशीष को पहली बार एक साथ परफॉर्म करते हुए देखना चाहते हैं। कुछ कमेंट्स बेहद मज़ाकिया भी थे। एक यूज़र गौरव शर्मा ने सपना के होली वीडियो के संदर्भ में लिखा: ”जब मैं छोटा बच्‍चा था: ABCDEFGHI…JKL…; आज के दौर के बच्‍चे: हैलो VMate…V M A T E”, लोकप्रिय रैपर बादशाह ने भी इंस्‍टाग्राम पर भुवन और आशीष को ‘मोदी-ट्रम्‍प’ बताया। एक अन्‍य फेसबुक यूज़र अलशी साह ने इस कन्‍टेस्‍ट को ‘ऑनलाइन कॉमेडी का विश्‍व कप’ बताया।

कैम्‍पेन ने कई मज़ाकिया मीम्‍स के रूप में भी यूज़र्स का भरपूर मनोरंजन किया। ऐसा ही एक मीम भुवन के फैन शिवम गुप्‍ता ने पोस्‍ट किया। मीम में दक्षिण के सुपरस्‍टार रजनीकांत की फोटोग्राफ थी, जो एक कॉल पर थे और साथ में लिखा था- ‘’क्‍यूं, हिला डाला ना’’। एक अन्‍य यूज़र अमित गोयल ने लिखा, ”कोरोना वायरस- मुझे सबसे ज्‍यादा अटेंशन मिल रही है। VMate – सचमुच ऐसा क्‍या?” एक अन्‍य यूज़र ने 3इडियट्स मूवी के चतुर रामालिंगम की स्‍नैपशॉट शेयर की। और इस मीम पर टैक्‍सट लिखा: ‘’प्रमोशन करना कोई इनसे सीखे, सीखे इनसे।”

शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफार्म द्वारा चलाए गए इस कैम्‍पेन को लेकर अलग-अलग मीडिया प्‍लेटफार्मों तथा यूट्यूब पर 2 अरब इंप्रेशंस दर्ज हुए हैं।

error: Content is protected !!