फिल्‍म ‘शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान’ का अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा डिजिटल प्रीमियर

मुंबई, अप्रैल, 2020: अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज 2020 की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रैमेडी ‘शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान’ के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की। इस फिल्‍म ने दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ, प्‍यार, रोमांस और स्‍वीकारोक्ति के सारे बंधन तोड़ दिये हैं। यह फिल्‍म इस सर्विस पर रिलीज होने को तैयार है। सुपरस्‍टार आयुष्‍मान खुराना के साथ गजराज राव, नीना गुप्‍ता और जितेंद्र कुमार अभिनीत इस फिल्‍म में समान जेंडर के रोमांस को मुख्‍यधारा की सिनेमा में पेश किया गया है। ये नायक अपने रिश्‍ते को स्‍वीकार करने के लिये अपने पेरेंट्स को मनाते हैं। प्राइम मेंबर्स इस साल की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म के सिनेमाघरों में आने के तुरंत बाद ही देख सकते हैं।
इस फिल्‍म के बारे में बताते हुए, आयुष्‍मान खुराना कहते हैं, “यह फिल्‍म मेरे दिल के बेहद करीब है। यह कहानी उस समय की है जब समान जेंडर के बीच प्‍यार को अपराध से मुक्‍त कर दिया गया था; लेकिन मुझे लगता है कि समाज द्वारा इसे स्‍वीकार करने के लिये हमें बहुत ही लंबा सफर तय करना है। ‘शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान’ भारत में होमोफोबिया को एक हल्‍के-फुलके रूप में दिखाया गया है। साथ ही इस तरह की अलग हटकर कहानी भी पेश की गयी है। मुझे ऐसा लगता है कि कला और सिनेमा मानसिकता को बदलने में काफी कुछ कर सकते हैं। ‘शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान’ के साथ हमारा मकसद है पूरे भारत भर में, समान जेंडर के बीच प्‍यार को लेकर चर्चा हो। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं इस फिल्‍म का हिस्‍सा हूं। साथ ही मुझे इस बात की बेहद उत्‍सुकता है कि इस फिल्‍म का अमेज़न प्राइम वीडियो पर डिजिटल प्रीमियर किया जा रहा है, जिससे यह फिल्‍म दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंच पायेगी।”

error: Content is protected !!