स्वतंन्त्रता सेनानियों को श्रद्धाजंली देने हेतु ‘‘राष्ट्र गौरव क्रान्ति रथ यात्रा‘‘ शाहपुरा (भीलवाड़ा) से चान्दनी चौक, नई दिल्ली तक आयोजित की गयी है। इस यात्रा में स्वतंन्त्रता के राजसूय यज्ञ में वीरव्रति केसरी सिंह बारहठ, जोरावर सिंह बारहठ, एवं प्रताप सिंह बारहठ की महान आहूति का इतिहास को प्रदर्शित किया गया है।
रथ यात्रा 14 दिसम्बर 2012 को सायंकाल 4ः00 बजे अजमेर पहुंचेगी। अजमेर में सराधना रोड से एचएमटी से सब्जी व फ्रूट मंडी चन्द्रवरदाई चौराहा, रामगंज, रेलवे चिकित्सालय, जी.सी.ए. चौराहा, केसरगंज चौराहा, डिग्गी बाजार, पडाव क्लॉक टावर, मदार गेट गांधी भवन चौराहा, चूडी बाजार, पूरानी मण्डी, गोल प्याऊ, नया बाजार चौपड, आगरा गेट, गणेश मंदिर, महावीर चौराहा, बजरंग गढ चौराहा, कृष्णगंज, मंदिर, आनन्द नगर, एलआईसी कॉलोनी, बैंक ऑफ बडौदा चौराहा, जी. ब्लॉक, होते हुए चारण साहित्य शोध संस्थान पहुंचेगी। जहां आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्वांजली दी जायेगी।
समन्वयक
आयोजन समारोह समिति
चारण साहित्य शोध संस्थान, अजमेर
9460767986