बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेषल रेलसेवा का ब्यावर स्टेषन पर ठहराव

रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवष्यक सामग्री के परिवहन हेतु बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेषल रेलसेवा का ब्यावर स्टेषन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार गाडी सं. 00901, बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेषल रेलसेवा दिनांक 22.04.22020, 24.04.2020, 26.04.2020, 28.04.2020, 30.04.2020 व 02.05.2020 को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होगी वह रेलसेवा ब्यावर स्टेषन पर 12.10 बजे आगमन व 12.20 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 00902, लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेषल रेलसेवा दिनांक 22.04.2020, 24.04.2020, 26.04.2020, 28.04.2020, 30.04.2020, 02.05.2020 व 04.05.2020 को लुधियाना से रवाना होगी वह रेलसेवा ब्यावर स्टेषन पर 13.55 बजे आगमन व 14.10 बजे प्रस्थान करेगी।

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

error: Content is protected !!