अजमेर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत कल 18 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे अजमेर शहर की वार्ड संख्या 41 से 45 तक के नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर निगम परिसर में शिविर लगाया जाएगा।
नगर सुधार न्यास का वार्ड संख्या 16 से 20 तक के नागरिकों के लिए
24 दिसम्बर को शिविर लगेगा
नगर सुधार न्यास द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड सं. 16 से 20 तक के नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आगामी 24 दिसंबर को न्यास परिसर में शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर पूर्व में 5 दिसम्बर को होना था।
ब्यावर
ब्यावर शहर की वार्ड संख्या 42 व 43 के नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कल 18 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे नगरपरिषद परिसर में शिविर लगेगा।
पुष्कर
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पुष्कर क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आगामी 24 दिसम्बर तक विभिन्न वार्डों में नागरिकों की सुविधा को देखते हुए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर का समय प्रात: 10 बजे है। कल 18 दिसम्बर को वार्ड संख्या 12 व 13 के लिए पुराना मंदिर, 19 को वार्ड संख्या 14 व 16 के लिए नायक कॉलोनी, 20 को वार्ड संख्या 15 के लिए बैरवा आश्रम, 21 को वार्ड संख्या 18 व 19 के लिए कानस तथा 24 को वार्ड संख्या 17 के लिए सुधाबाय पुष्कर में शिविर आयोजित किये जाएंगे।
किशनगढ़
किशनगढ़ शहर की वार्ड संख्या 28 व 29 के नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कल 18 दिसम्बर को गांधी धर्मशाला में शिविर लगेगा।
केकड़ी
केकड़ी शहर की वार्ड संख्या 19 से 22 तक के नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कल 18 दिसम्बर को कबूतर खाना के पास शिविर लगेगा।
बिजयनगर
बिजयनगर शहर की वार्ड संख्या 21 व 24 केे नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कल 18 दिसम्बर को नगरपालिका परिसर में शिविर लगेगा।