अजमेर। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने 20 जुलाई को नगरपरिषद ब्यावर की वार्ड संख्या 35 के पार्षद तथा ग्राम पंचायत भगवानपुरा, केबानिया, केरोट, नाईकलां, बड़ल्या व अंराई निर्वाचन क्षेत्रों में वार्ड पंचों के उपचुनाव के मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।