आकार आर्ट ग्रुप की प्रदर्शनी जवाहर कला केंद्र जयपुर में

अजमेर। अजमेर के आकार आर्ट ग्रुप के चित्रकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी 26 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से जवाहर कला केन्द्र जयपुर की कला दीर्घा में शुरू होगी। चित्रकार प्रहलाद शर्मा ने बताया कि प्रसिद्घ चित्रकार स्वर्गीय आर.वी. साखलकर की स्मृति में 30 दिसंबर तक आयोजित इस प्रदर्शनी में 34 चित्रकारों की 100 कलाकृतियां प्रदर्शित की जा रही हं।

error: Content is protected !!