आकार आर्ट ग्रुप चित्रकारों की प्रदर्शनी जयपुर में

अजमेर। अजमेर के आकार आर्ट ग्रुप के 24 चित्रकारों की चुनिंदा कलाकृतियों की प्रदर्शनी आगामी 30 दिसम्बर तक जवाहर कला केन्द्र जयपुर की कला दीर्घा में आयोजित की जा रही है। प्रसिद्घ चित्रकार स्वर्गीय आर.वी. साखलकर की स्मृति में आयोजित इस प्रदर्शनी में डॉ. अनुपम भटनागर की प्राइड ऑफ डॉटर, प्रहलाद शर्मा की वुमेन, लक्षपाल सिंह राठौड़ की फॉक सिंगर, डॉ. अमित राजवंशी की हॉर्स राइडर, डॉ. अशोक कुमार दीक्षित की ऑईल ऑफ केन्वास, अनिल मोहनपुरिया की लॉर्ड बुद्घा, निरंजन कुमार की रोमांस, देवेन्द्र कुमार खारोल की लैंड स्केप, पुष्पकांत मिश्रा की रोमांस, विनय त्रिवेदी की मैन इन जॉय, राजाराम व्यास की एक्सपे्रशन, नीता कुमारी की बिटविन दी लाईन्स, उमा शर्मा की मथुरा टैम्पल, शैल शर्मा की द बर्ड, शिवराज सिंह की मदर एंड चाइल्ड, डॉ. सुरेश प्रजापति की बुद्घ, सुनील बंबल की इंडियन वैडिंग, हितेन्द्र सिंह भाटी की ब्रदर्स, रविन्द्र दाहिमा की एफेक्शन, अर्चना तेला की म्यूजीशियन, रमेश शर्मा की कम्पोजिशन, दिनेश कुमार मेघवाल की वुमेन द वल्र्ड, किरीट खत्री की ऑफ्टर टू 2012 तथा सचिन साखलकर की बूंदी फोर्ट की अनुपम कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

error: Content is protected !!