अजमेर। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अन्वेषण अधिकारी डॉ. एस.के. श्रीवास्तव व आर.एन. ओझा कल 27 से 29 दिसम्बर तक प्रतिदिन प्रात: 9 से 10 बजे तक सर्किट हाउस में अजमेर जिले में संचालित चुनिंदा ग्रामीण विकास योजनाओं के संबंध में जन सुनवाई करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री ग्रामीण संपर्क सड़क योजना, वाटर शेड, इंदिरा आवास, मनरेगा से संबंधित मामलों की सुनवाई की जाएगी। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े तकनीकी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जन सुनवाई के बाद यह अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करेंगे।