जिला कलक्टर ने 11 मामलों को सुना: 7 प्रकरण निस्तारित

अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट के सभागार में हुई जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में 11 मामलों की सुनवाई कर 7 प्रकरण मौके पर ही निस्तारित किये गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मीना, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्री मौहम्मद हनीफ, समिति के मनोनीत सदस्य सर्वश्री मदनलाल जाजोरिया, जुगल आचार्य, श्री गोपाल मीणा व सादिक अली खां सहित अधिकारी मौजूद थे।
जिला कलक्टर ने भिनाय के श्री अब्दुल वहीद देशवाली, सरवाड़ के ग्राम सूरजपुरा की श्री किशना, किशनगढ़ हमीर कॉलोनी के राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अजमेर तोपदड़ा के श्री अचतराम तोलानी, ब्यावरखास की श्रीमती नैना कुमारी एवं सुशील कुमार भार्गव, नौसर की श्रीमती रजिया बानो तथा किशनगढ़ के श्री मनोहर लाल शर्मा के प्रकरणों के सुनवाई कर मामलों का निस्तारण किया।
उन्होंने ग्राम मुंडोती के श्री मोतीलाल, भावता की श्रीमती सुमन कंवर, जोरावरपुरा के नायब सूबेदार श्री राम गुर्जर तथा बिसुंदनी के श्री रामलाल के प्रकरण सुनवाई कर सम्बन्धित अधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में नगर सुधार न्यास के भूमि अवाप्ति अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड़, अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र चौधरी, तकनीकी अभियंता रणजीत सिंह, आर.ए. गुप्ता, श्रम निरीक्षक सुषमा शर्मा व तहसीलदार मौजूद थे।

error: Content is protected !!