अजमेर। शिक्षा विभाग के पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वैष्णव ने कहा कि जीवन में संघर्षों पर विजय पाने और साहस से जीने के लिए तनावमुक्त होना जरूरी है। शांत मन, आध्यात्मिक चितंन और संयम व नियम का पालन कर यह सब प्राप्त किया जा सकता है। वैष्णव आज नेहरू युवा केन्द्र के राजीव गांधी युवा यूथ क्लब द्वारा ग्राम गेगल में आयोजित तनाव एवं संघर्ष मुक्ति संवद्र्घन जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविर के समापन पर मुख्य वक्ता के रूप में महिला-पुरूषों को संबोधित कर रहे थे। स्काउट प्रभारी उम्मेद सिंह राठौड़ ने जीवन में अनुशासित रहकर तनाव से मुक्ति पाने का सरल उपाय बताया।
जिला युवा समन्वयक चौधरी धरमपाल सिंह ने सभी का स्वागत किया और बताया कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र की ओर से ग्राम रलावता में महिलाओं हेतु मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हुआ है।