अजमेर। उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के अनुसार विगत माह के अंत तक अजमेर जिले में 27 हजार 710 नवयुवक-युवतियां रोजगार के लिए पंजीकृत थे, जिनमें 21 हजार 249 पुरूष, 5 हजार 328 महिलाएं तथा 1133 विशेष योग्यजन हैं। इनमें 7072 अनुसूचित जाति, 673 अनुसूचित जनजाति तथा 9249 अन्य पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियां हैं। उक्त शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार से जोडऩे और स्वरोजगार संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 जनवरी अरबन हाट वैशाली नगर में रोजगार सहायता मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें 200 से अधिक विभिन्न नियोजक कंपनियों, तकनीकी संस्थानों और उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। सहायता मेले में मौके पर ही आशार्थियों के आवेदन प्राप्त कर साक्षात्कार लिये जाएंगे। अभ्यर्थी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ लें।