राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 20 जनवरी से

अजमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आगामी 20 जनवरी को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आयोजित कर जिले के शहरी एवं ग्रामीण चिकित्सा केन्द्रों पर 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए बूथ स्थापित करेगा। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस.जोधा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर एक बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में अभियान के संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, नर्सिंग, विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अभियान की रणनीति पर चर्चा की जायेगी।

error: Content is protected !!