अजमेर। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश सिंधी ने अधिकारियों से कहा है कि वे 10 जनवरी से शुरू होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान में आयोजित होने वाले शिविरों में जिला वार्षिक योजना वर्ष 2013-14 तैयार करने के लिए ग्राम सभा आयोजित कर विकास कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त करें और शिविर में ही उनका अनुमोदन भी ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों से मौके पर ही करा लें।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आज जिला परिषद के सभागार में अजमेर जिले के विभिन्न 50 से अधिक विभागों के अधिकारियों की जिला वार्षिक योजना वर्ष 2013-14 तैयार करने की प्रशिक्षण बैठक ले रहे थे। उन्होंने जिले के सुनियोजित विकास के लिए योजना निर्माण के महत्व को स्पष्ट किया और इसमें ग्रामीणों का अधिक से अधिक सहयोग लेकर काम करने को कहा।
मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती वीना वर्मा ने ग्राम सभाओं में विकास कार्यों के प्रस्ताव के लिए निर्धारित भौतिक एवं वित्तीय प्रपत्रों के बारे में जानकारी दी और विकास कार्यों के प्रस्ताव ग्राम, ग्राम पंचायत एवं सैक्टरवाईज संकलित करने को कहा। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में वार्ड सभाओं के आयोजन की तैयारी करने हेतु निर्देश दिये। 12 वीं पंचवर्षीय योजना का प्रारूप बनाने के लिए भी कहा गया।
प्रशिक्षण में उपलब्ध संसाधनों को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर संविधान की 11 वीं व 12 वीं अनुसूची में वर्णित विषयों से संबंधित विकास कार्य चिन्हित करने की हिदायत भी दी गई।
बैठक में जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. आर.एल. दवे, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़, अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र चौधरी, प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती रेणुका चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी सहित जलदाय, पर्यटन, जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।