अजमेर। अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने आज अपने कक्ष में 10 जनवरी से शुरू होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारियों के संबंध में उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार की बैठक ली और समीक्षा की।
राठौड़ ने उपखंड अधिकारियों से अभियान में आयोजित होने वाले शिविर स्थल प्रबंधन, प्रचार-प्रसार के लिए पैम्फलट छपवाने आदि के निर्देश दिये और विकास अधिकारी, तहसीलदार, ग्रामसेवक, पटवारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों के पंजीयन, सहमति बटवारे के मामले, नियमन केस, भूमि आवंटन आदि अनेक मुद्दों पर जानकारी ली।
बैठक में उपखंड अधिकारी भरत शर्मा, जे.एस. चारण, एन.एल. राठी, श्रीमती कमला, एम.एल. वर्मा सहित तहसीलदार मनमोहन मीणा व मोहनलाल खटनावलिया मौजूद थे।