प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित होने वाले शिविर

अजमेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए कल 15 जनवरी मंगलवार को ग्राम पंचायत जवाजा, श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कायड़, पीसांगन की रामपुरा डाबला, किशनगढ़ की देवपुरी, केकड़ी की कालेड़ा कृष्णगोपाल तथा भिनाय की ग्राम पंचायत बड़ली में शिविर लगाये जाएंगे। 16 जनवरी बुधवार को ग्राम पंचायत बवायचा, राजगढ़, बराखन, पिंगलोद, मेवदाकंला व लल्लाई में शिविर आयोजित होंगे।
इन शिविरों में ग्रामीणों के राजस्व से संबंधित कृषि भूमि के नामान्तरणकरण, खातेदारी अधिकार, नवीन पासबुक जारी करना, पुरानी पासबुकों को अपडेट करने, राजस्व रेकार्ड की प्रति मौके पर उपलब्ध कराना, आपसी सहमति से कृषि जोतों का विभाजन, पत्थरगढ़ी, भूमि आवंटन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम एवं सुनवाई के अधिकार तथा आपसी राजीनामे से लोक अदालत के माध्यम से राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न पैंशन योजनाओं, गाडिय़ा लुहारों के भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहायता योजना, निर्धन व्यक्तियों को पुनर्वास के अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रो पर बच्चों का पंजीकरण, राजीव गांधी किशोरी बालिका सशक्तीकरण योजना में लाभार्थियों की पहचान से संबंधित कार्य हो रहे हैं।
जल संसाधन विभाग सिंचाई अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों को राहत पहुंचा रहा है और नदी-नालों के पानी को प्रदूषित करने एवं जल चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्घ कार्यवाही हो रही है। बहाव क्षेत्र में अतिक्रमणों का चिन्हीकरण, मनरेगा में वृक्षारोपण के प्रस्ताव लेकर अवैध खनन क्षेत्रों और वनभूमि के अतिक्रमणों के विरूद्घ कार्यवाही हो रही है।
इसके अतिरिक्त विद्युत, जलदाय, सहकारिता, पशुपालन, सैनिक कल्याण, पंचायतीराज, मनरेगा, श्रम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा काउंटर लगाकर अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।

error: Content is protected !!