अजमेर। परिवहन एवं यातायात पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 22 जनवरी तक 24 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित होगा। इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह के ध्येय वाक्य ”स्टे अलाईव डॉन्ट ड्रिन्क ड्राइवÓÓ के आदर्श के अनुरूप स्कूली बच्चों, रोडवेज व निजी वाहन चालकों व दुर्घटना में घायलों की जान बचाने के लिए सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्कूली बच्चों को प्रार्थना सभा में यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी और जागृति उत्पन्न करने वाली विविध प्रकार की निबंध, वाद-विवाद, संगोष्ठी, पोस्टर, क्विज आदि प्रतियोगिताएं एवं रैलियां होंगी।
सूचना केन्द्र में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार नामा ने बताया कि 24 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 16 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे सूचना केन्द्र में परिवहन एवं यातायात विभाग की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी से होगा। प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली सूचना केन्द्र से निकाली जाएगी। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुन: सूचना केन्द्र पर सम्पन्न होगी। 17 जनवरी को बजरंग गढ़ व गांधी भवन पर नुक्कड़ नाटक और स्कूलों में प्रश्नोत्तरी, 18 को स्लोगन व निबंध प्रतियोगिताएं होंगी। 18 व 19 जनवरी को रोडवेज आगार कार्यशाला, बस स्टैण्ड व नौसर घाटी प्राइवेट बस स्टैण्ड पर वाहन चालकों के स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण के लिए चिकित्सा विभाग शिविर लगाएगा। यातायात के प्रति व्यापक जनजागृति के लिए 20 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन रखा गया है। 22 जनवरी को सूचना केन्द्र में आयोजित समापन समारोह में प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा और संगोष्ठी के आयोजन से सप्ताह सम्पन्न होगा।
संभागीय आयुक्त सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करेंगी
अजमेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता 16 जनवरी को प्रात: 11 बजे सूचना केंद्र में आयोजित प्रदर्शनी से 24 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करेंगी। उपअधीक्षक पुलिस जयसिंह राठौड़ ने बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अजमेर रेंज के महानिरीक्षक श्री अनिल पालीवाल करेंगे। इस अवसर पर कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह, नगर सुधार न्यास के सचिव के.सी. वर्मा, सहायक निदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी व प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार नामा विशिष्ट अतिथि होंगे।