अजमेर। अजमेर जिले में आगामी 20 से 22 जनवरी तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियो की वैक्सीन पिलाई जाएगी। अभियान को उद्देश्य तक पहुंचाने के लिए अभिभावकों, पड़ौसियों, स्कूली बच्चों, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वयं सेवी संस्थाओं से व्यापक स्तर पर सहयोग देने का आग्रह किया गया है।