अजमेर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोहपूर्वक मनाया जायेगा । विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में दृढ़ निष्ठा और स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाये रखने और मतदान करने की शपथ दिलाई जायेगी ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दिन समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस आयोजित कर नये मतदाताओं का स्वागत करने और उन्हें फोटो पहचान पत्र वितरित करने के निर्देश बूथ लेविल अधिकारियों को दिये हैं ।
मतदाताओं से आग्रह है कि वे अपने मतदान केन्द्र पर प्रात: 10 बजे पहुंचकर मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर लें और ईवीएम पर मतदान प्रक्रिया के बारे में जानें ।
सूचना केन्द्र में दो दिवसीय मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी
इस अवसर पर सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में 25 व 26 जनवरी को दो दिवसीय मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी लगाई जायेगी । इस फोटो प्रदर्शनी के लिए सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्यारे मोहन त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
स्कूली बच्चों में मतदान प्रक्रिया और प्रजातांत्रिक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक ज्ञानवर्धन करने और उन्हें जागरूक करने हेतु 23 जनवरी को प्रात: 11 बजे सावित्री बालिका विद्यालय में चित्रकला और जवाहर स्कूल में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी । विजेता विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को सूचना केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।