अजमेर । परिवहन एवं यातायात पुलिस विभाग के तत्वावधान में आयोजित 7 दिवसीय 24 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह 22 जनवरी को प्रातः 10 बजे सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में आयोजित होगा। उपपुलिस अधीक्षक यातायात जयसिंह राठौड़ ने बताया कि संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता समारोह की मुख्य अतिथि होंगी और सप्ताह दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेंगी। समारोह में क्षेत्राीय परिवहन अधिकारी एस.के. नामा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और छात्रा-छात्रा मौजूद रहेंगे।