अजमेर । बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 24 जनवरी को जिला प्रशासन के सहयोग से उपक्षेत्राीय कार्यालय एवं स्टार इंफोटेक कॉलेज अजमेर द्वारा अरबन हाट वैशाली नगर में रोजगार सहायता शिविर आयोजित होगा। सहायक निदेशक श्रीमती मीना शर्मा के अनुसार शिविर में निजी क्षेत्रा के नियोजकों श्री सीमेंट, मित्तल हास्पिटल, लघु उद्योग संघ सहित अनेक कम्पनियों द्वारा योग्य आशार्थियों के साक्षात्कार लेकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। शिविर प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। शिविर में 8 वीं से उच्च योग्यता प्राप्त आशार्थी अपनी योग्यता, जन्म तिथि,जाति निवास आदि के मूल प्रमाण पत्रों सहित शिविर में उपस्थित होकर रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।