देवाता शिविर में दी ग्रामीणों को राहत

अजमेर । ब्यावर उपखंड की पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह, बीडीओ केसरसिंह रावत, टॉडगढ़ तहसीलदार रामप्रकाश आदि विभागीय अधिकारियों के निर्देशन में संबंधित विभागीय टीमों द्वारा ग्राम पंचायत देवाता के लोगों को उनकी समस्याओं व प्रकरणों का निपटारा कर राहत प्रदान की। शिविर का प्रधान किशन महाराज ने भी अवलोकन कर ग्रामीणों को शिविर मंे देय सुविधाओं व जनहितकारी योजनाआंे व कार्यक्रमों का फायदा उठाने हेतु प्रेरित किया। शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा आवासीय पट्टों संबंधी 203 आवेदन प्राप्त किये। जिनमें से 115 का निस्तारण कर पट्टे प्रदान कर दिये तथा कुछ आवेदन निरस्त भी हुए जबकि शेष 83 आवेदनों का यथाशीघ्र निस्तारण कर दिया जाएगा। जन्म संबंधी 209 तथा मृत्यु संबंधी 5 प्रमाणपत्रा ज़ारी कर , पेंशन संबंधी प्राप्त 54 में से 28 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभागीय टीम ने पालनहार योजना के तहत 5 आवेदनपत्रा अग्रिम कार्यवाही हेतु तैयार किये। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभागीय टीम ने 13 महिलाअेंा व बच्चों का टीकाकरण तथा 5 गर्भवती महिलाआंे का पंजीयन किया तथा 132 मरीजों को उपचार सुविधा मुहैया करायी। टॉडगढ़ तहसीलदार की राजस्व विभागीय टीम ने काश्तकारों द्वारा प्रस्तुत प्रतिलिपि चाहने, नामान्तरणकरण, पासबुक आ दिनांक इत्यादि तथा जरूरतमंदों को जाति व मूल निवास संबंधी प्रमाणपत्रा ज़ारी कर राहत प्रदान की।

अजमेर शहर के विकास के सम्बन्ध में बैठक कल प्रेस क्लब में

अजमेर । सिटीजन कौंसिल के तत्वावधान में कल 31 जनवरी को सायंकाल 5 बजे स्वतंत्राता सैनानी कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी मार्ग वैशाली नगर स्थित पत्राकार भवन प्रेस क्लब में अजमेर शहर के विकास की संभावनाओं को तलाशने और सुंदर और स्वच्छ बनाने के सुझावों पर मंथन करने के लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की बैठक होगी। सिटीजन कौंसिल के महासचिव दीनबंधु चौधरी ने बताया कि इस बैठक में अजमेर नगर निगम के मेयर कमल बाकोलिया व नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता, जिला कलक्टर वैभव गालरिया, मंडल रेल प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, समाजसेवी भाग लेंगे।

error: Content is protected !!