अजमेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान में कल एक फरवरी को सिलोरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोटड़ी, पीसांगन की बाघसुरी, जवाजा की नूंन्द्रीमेन्द्रतान, मसूदा की धोलादांता तथा भिनाय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कनईकंला में शिविर आयोजित होंगे। कल एक फरवरी को केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खवास में आयोजित होने वाला शिविर अब 17 फरवरी को लगाया जायेगा।