अजमेर। जिला उद्योग केंद्र के तत्वावधान में कल 5 फरवरी को प्रातः 11 बजे अरबन हाट वैशाली नगर में महिला उद्यमियों के लिए आद्यौगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित होगा। महाप्रबंधक वाई.एन.माथुर ने बताया कि इसमें राजस्थान वित्त निगम खादी ग्रामोद्योग बोर्ड व रीको के अधिकारी मौजूद रहेंगे और स्वरोजगार ऋण योजनाओं, दस्तकारों के परिचय पत्रा एवं आर्टिजन क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्रा तैयार कराए जाएंगे। इच्छुक उद्यमी अपनी फोटो, राशन कार्ड और चुनाव पहचान पत्रा की 3-3 छाया प्रति साथ लाएं।