शिविर में अपंग राजू के मौके पर ही सभी काम हुए

अजमेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने गुरूवार को ग्राम पंचायत बूबकिया में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में अपंग राजू को उसके भाई द्वारा गोद में उठाकर लाते हुए देख उसकी दयनीय स्थिति के बारे में पूछा। उसने बताया कि 18 वर्ष की उम्र में वह गांव के ट्रेलर में बैठकर मजदूरी करने के लिए जयपुर जा रहा था इसी दौरान ट्रेलर के टकरा जाने से उसका पैर ऑपरेशन के बाद काटना पड़ा। अब वह काफी गरीब और दयनीय स्थिति में जीवन गुजार रहा है। संभागीय आयुक्त ने शिविर में मौके पर ही उसके मूल निवास, चिकित्सा प्रमाण पत्रा तैयार कराए और विश्वास योजना में उसे पैंशन स्वीकृत करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। मात्रा एक घंटे में उसके सभी काम शिविर में हो गए।

error: Content is protected !!