श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दांता में कल रविवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया के निर्देश पर ग्राम जाटिया निवासी श्रीमती मीरा को उसके पति की मृत्यु के उपरांत उसकी दयनीय स्थिति को देखते हुए भूमि विकास बैंक के लिये गए 3 लाख रूपए के ऋण से राहत देने की स्वीकृति जारी की गई। यह ऋण उसके पति ज्ञान सिंह को पोल्ट्रीफार्म के लिए स्वीकृत किया गया था जो कि उसकी मृत्यु के बाद बंद हो गया।