अजमेर । नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आगामी 16 फरवरी से जाट विश्राम स्थली पुष्कर में 7 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर युवा महोत्सव आयोजित होगा।
जिला युवा समन्वयक चौधरी धर्मपाल सिंह ने बताया कि 22 फरवरी तक आयोजित इस राष्ट्रीय एकता शिविर युवा महोत्सव में राजस्थान व देश के अन्य प्रांतों के ग्रामीण युवा मंडल के सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे। सम्मेलन के शुभारंभ हेतु राज्य के खेल एवं युवा मामलात मंत्राी मांगीलाल गरासिया को आमंत्रित किया गया है।
इस संबंध में जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में 11 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे जिला कार्यक्रम सलाहकार समिति तथा 10.30 बजे जिला युवा बोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय एकता शिविर, इंटर यूथ क्लब स्पोर्ट्स मीट, युवा मंडल के गठन एवं राष्ट्रीय युवा कोर समन्वयक स्वयंसेवक योजना पर विचार विमर्श होगा।