अजमेर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे जयपुर से रवाना होकर प्रातः 10 बजे नागौर पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे ग्राम धनकोली में शहीद जीवणराम कस्वां की प्रतिमा के अनावरण समारोह में भाग लेकर अपरान्ह 3.30 बजे किशनगढ़ एयर स्ट्रिप पर आयेंगे। किशनगढ़ से सायंकाल 4 बजे वायुयान द्वारा जयपुर लौटेंगे।