भारत विकास परिषद का अधिवेशन अजमेर में

अजमेर । भारत विकास परिषद, राजस्थान मध्य प्रान्त का वर्ष 2012-13 का प्रान्तीय अधिवेशन दिनंाक 09 व 10 फरवरी को होटल आराम अजमेर में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन भारत विकास परिषद अजमेर शाखा द्वारा किया जा रहा है। आयोजन के संयोजक श्री शरद गोयल ने बताया की दिनांक 09 फरवरी को प्रान्तीय कार्यकारणी की बैठक होगी। दिनांक 10 फरवरी को प्रातः ध्वजा रोहण के पश्चात् प्रान्तीय अधिवेशन शुरू होगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान मध्य प्रान्त के वर्ष 2013-14 की कार्यकारणी के चुनाव भी कराये जायेगंे। वर्ष 2012-13 के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाली शाखाओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. सत्यप्रकाश तिवारी, क्षेत्रिय अध्यक्ष श्री शान्ति लाल पानगडिया सहित राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय स्तर के पदाधिकारी भी हिस्सा लेगें।

error: Content is protected !!