अजमेर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे स्वाइन फ्लू से सावचेत रहें। यद्यपि अब सर्दी खत्म हो रही है, इस बीमारी के होने का डर स्वतः खत्म हो जायेगा, फिर भी सावधानी रखने की जरूरत है। संयुक्त निदेशक डॉ.वी.के.माथुर ने बताया कि इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दीपक उप्रेति ने परिपत्रा जारी कर नागरिकों को इन्फ्लूएंजा ‘ए’ (ए 1 एन 1) स्वाइन फ्लू संक्रामक रोग में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.लक्ष्मण हरचंदानी ने बताया कि इसमें रोगी को बुखार, खांसी, छींक, नाक से पानी बहना, गले व सांस लेने में तकलीफ, बदन दर्द, उल्टी जैसे लक्षण शुरू हो जाते हैं। महसूस होते ही डॉक्टर से जांच करायें। पर्याप्त नींद लें। संक्रमित व्यक्ति से सावधानी पूर्वक व्यवहार करें।