3 शिविरों में 302 नामांतरण खोले गये

अजमेर । प्रशासन गांवों के संग अभियान में कल रविवार को पीसांगन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मियांपुर, भिनाय की कुम्हारिया तथा सिलोरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डीडवाड़ा में आयोजित शिविर में 302 काश्तकारों के नामांतरणकरण खोले गये और 11 को खातेदारी अधिकार दिये गये।
117 काश्तकारों की पासबुक अपडेट की गई, 50 नई पासबुक वितरित की गई। 147 काश्तकारों को राजस्व रिकार्ड की नकलें दी गई और 35.81 हेक्टेयर भूमि आबादी विस्तार के लिए चिन्हित की गई। लोक प्रयोजन के 4, काश्तकारी अधिनियम के 32 प्रकरण निपटाये गये। 282 को जाति, 423 को मूल निवास प्रमाण पत्रा जारी हुए। 51 काश्तकारों के राजस्व रिकार्ड में दुरूस्ती की गई। खान विभाग द्वारा 119 प्रकरण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 139, विद्युत विभाग 44, शिक्षा विभाग के 6 प्रकरण निस्तारित हुए। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्राी ग्राम सड़क योजना में एक गांव की स्वीकृति जारी की गई। चिकित्सा विभाग द्वारा 363 रोगियों की निशुल्क जांच कर दवाईयां दी गई। निशक्तजन 26 चिन्हित हुए और जननी सुरक्षा योजना में 101 गर्भवती महिलाओं का निशुल्क उपचार किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 222 रोगियों की चिकित्सा की गई। पशुपालन विभाग द्वारा लगभग 800 पशुओं को उपचार सेवाएं दी गई।

error: Content is protected !!