अजमेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान में कल 12 फरवरी को पीसांगन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डूमाडा, श्रीनगर की कानाखेड़ी, जवाजा की आसन, सिलोरा की टिकावड़ा, अंराई की ढसूक, केकड़ी की कालेड़ा कंवरजी तथा मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हनुतिया में शिविर आयोजित होंगे।