प्रशासन गांव के संग अभियान आयोजित

अजमेर । प्रशासन गांव के संग अभियान में कल 13 फरवरी को श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवनगर, पीसांगन की दिलवाड़ा, जवाजा की दुर्गावास, सिलोरा की अमरपुरा, अंराई की भामोलाव, केकड़ी की पीपलाज, मसूदा की बरल द्वितीय तथा भिनाय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोयला में शिविर आयोजित होंगे।

error: Content is protected !!