प्रशासन गांव के संग अभियान के कवरेज हेतु पत्रकार दल अजमेर आयेगा

अजमेर । सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय की ओर से अजमेर संभाग में प्रशासन गांव के संग अभियान के व्यापक कवरेज के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पत्रकार दल  13 फरवरी को प्रातः 8 बजे जयपुर से रवाना होकर निवाई, टोंक, देवली व केकड़ी क्षेत्रा में शिविरों का निरीक्षण करते हुए सायंकाल तक अजमेर पहुंचेगा। यह दल 14 फरवरी को पुष्कर, नागौर जिले की सीमा, नसीराबाद और भीलवाड़ा जिले की ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण करेगा। 15 फरवरी को भीलवाड़ा से रवाना होकर जयपुर के रास्ते में शिविरों का निरीक्षण करेगा।
ऐसा ही एक दल सहायक निदेशक रूपसिंह कविया के नेत्वृत में 14 फरवरी को कोटा संभाग में प्रशासन गांव के संग अभियान का कवरेज करेगा।

error: Content is protected !!