अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने आज सिलोरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नवां में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और पट्टे वितरित किये। श्रीमती इंसाफ ने ग्रामीणों के अनुरोध पर मौके पर ही रघुनाथपुरा एवं धायलों की ढाणी में नये राजकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव तैयार कराये और कल्याणीपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान लिए भूमि आवंटित की गई। उपखंड अधिकारी के.के.त्रिवेदी ने बताया कि आज शिविर में 297 काश्तकारों के नामांतरण खोले गये और आपसी सहमति से बंटवारे के 15 प्रकरण निस्तारित हुए। 147 जाति, 115 मूल निवास, 8 मृत्यु तथा 266 जन्म प्रमाण पत्र जारी किये गये और 66 काश्तकारों की पासबुक अपडेट हुईं। 78 काश्तकारों को प्रतिलिपियां उपलब्ध कराई गईं। 238 पट्टे जारी हुए और पालनहार योजना में 2, वृद्घावस्था पेंशन में 4, विधवा पेंशन में 1 महिला को लाभान्वित किया गया। 16 वरिष्ठ नागरिक एवं 10 विकलांग व्यक्तियों को निशुल्क रोडवेज पास जारी किये गये।
इस अवसर पर विकास अधिकारी बीरबल जानू, तहसीलदार मोहनलाल खटनावलिया, सरपंच रामकरण धायल ने भी ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया।
इसके बाद शिक्षा राज्य मंत्री ने पीसांगन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नांद में आयोजित शिविर में भाग लिया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इससे पूर्व उन्होंने रूपनगढ़ में आयोजित प्रधानाध्यापक सत्रान्त वाकपीठ संगोष्ठी को भी संबोधित किया।