अजमेर। इस बार मानूसन में अजमेर जिले में अब तक मामूली बारिश ही हुई है। जल संसाधान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रात: समाप्त हुये गत 24 घंटों में अजमेर में 0.4 एम.एम., श्रीनगर 2.5, पुष्कर 2, नसीराबाद एक तथा सरवाड़ में 3 एम.एम., वर्षा दर्ज की गई है।
एक जून से अब तक अजमेर में 51.4 एम.एम., श्रीनगर 7.5, गेगल 3, पुष्कर 4, नसीराबाद एक, मांगलियावास 7, ब्यावर 20, टाडगढ़ 35, सरवाड़ 30, केकड़ी 24, सावर 7 तथा भिनाय में 3 एम.एम. वर्षा हो चुकी है। जिले की औसत वर्षा 11.5 एम.एम. है। आनासागर का जलस्तर 8 फुट 4 इंच व फॉयसागर का जल स्तर 5 फुट एक इंच है।