नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय एकता शिविर दल का भ्रमण

अजमेर । नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जाट विश्राम स्थली पुष्कर में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर भाग ले रहे सहभागियों का दल कल 20 फरवरी को अजमेर व पुष्कर के दर्शनीय एवं ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण पर रहेगा।
जिला युवा समन्वयक चौधरी धर्मपाल ने बताया कि शिविर में भाग ले रहे 150 कार्यकर्ताओं को कल दाहरसेन स्मारक, बारादरी आनासागर, अकबर किला, दरगाह, ढ़ाई दिन का झोंपड़ा और जैन तीर्थ नारेली आदि स्थानों का भ्रमण कराया जायेगा।

error: Content is protected !!