अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सचिव प्रशासन ने आदेश जारी कर झाडोल (उदयपुर) के सहायक अभियंता पन्नालाल खटीक तथा लाइनमैन भंवर सिंह के विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। आदेश के तहत निलम्बन काल में सहायक अभियंता खटीक का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता (ओ.एण्ड.एम) भीलवाड़ा रहेगा। जबकि लाइनमैन का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता (ओ.एण्ड.एम) राजसमंद किया गया है।