पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट सेवा शिक्षक सम्मान

अजमेर । पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट सेवा शिक्षक सम्मान एवं छात्रा-छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह 24 फरवरी को आयोजित किया गया है जिसके मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्राी नसीम अख्तर इंसाफ होगी। गायत्राी शक्ति पीठ तोपदड़ा द्वारा रेल्वे बिसिट इन्स्टीट्यूट कचहरी रोड़ पर प्रातः 10 बजे से आयोजित यह समारोह श्री घनश्याम पालीवाल एवं श्री अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव के सानिध्य में आयोजित होगा। जिसकी अध्यक्षता सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी करेंगे। शिक्षा विभाग के उप निदेशक श्रीमती मंजू दाधिच, जिला शिक्षा अधिकारी सर्वश्री सुरेश चंद शर्मा व रामचन्द्र सांवत तथा श्री सुरेन्द्र कुमार सोमानी विशिष्ठ अतिथि होंगे।

error: Content is protected !!