केकड़ी, सरकारी मुख्य सचेतक व क्षेत्रीय विधायक डा.रघु शर्मा द्वारा क्षेत्र में दो सामुदायिक भवन बनाने हेतु विधायक कोष से 10 लाख रूपये देने की स्वीकृति प्रदान की हैं।
विधयक प्रवक्ता रतन पंवार ने बताया कि मुख्य सचेतक शर्मा द्वारा ग्राम बाजटा में मिया माताजी के पास तथा भाटोलाव बालाजी के पास सामुदायिक भवनों के निर्माण में 5-5 लाख रूपये विधायक कोष से देने का स्वीकृति जारी कर दी हैं।