अजमेर । शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इन्साफ ने पंचायत समिति श्रीनगर के ग्राम अरड़का में उपतहसील स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति आभार व्यक्त किया है। शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया की पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत डूमाडा व नान्द तथा हटंूडी व श्रीनगर पंचायत समिति के ग्राम गगवाना में नए पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोले जाएंगे । इसके लिए भी राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति जारी कर दी गई है।