बहारें फागुन की 24 मार्च को पटेल इन्डोर स्टेडियम में

अजमेर। विविध कला एवं सांस्कृतिक संस्था कत्थक कला केन्द्र के तत्वावधान में 24 मार्च को सांयकाल 6 बजे होली के रंग लगा-मांगणियार बंधुओं के संग बुदु खां लंगा एवं साथी कलाकार पटेल इन्डोर स्टेडियम  में होली के पावन पर्व पर  बहारें फागुन की रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। संयोजक दृष्टि रॉय ने बताया की संस्था की अध्यक्ष डॉ. वन्दना चक्रवर्ती और संरक्षक नवीन सोगानी के सहयोग से आयोजित होने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम में कालाकार दर्शकों को भाव विभोर कर देंगे।

error: Content is protected !!