अजमेर। राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को वैशालीनगर स्थित अरबन हाट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 53 गोटालूम कामगारों को व्यक्तिगत पट्टे दिये जायेंगे। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री वाई.एन.माथुर के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष श्री नरेन शाहनी भगत होंगे तथा अध्यक्षता श्री कमल बाकोलिया करेंगे । ये पट्टे राजकीय कलस्टर विकास योजना में रिजर्व प्राईज पर दिये जा रहे हैं । आवंटित भूमि का आवंटी कभी विक्रय नहीं कर सकेगा। माथुर के अनुसार जिला उद्योग केन्द्र पट्टों का व्यक्तिगत पंजीयन करवायेगा। इस हेतु समस्त कामगार प्रचलित दर 6 प्रतिशत से स्टाम्प ड्यूटी तैयार रखे । पंजाब नेशनल बैंक व बैंक ऑफ बडौदा के माध्यम से ग्रुप हाऊसिंग ऋण दिलाने में भी जिला उद्योग केन्द्र मदद करेगा तथा मकान तैयार होने पर आधुनिक मशीनों का प्रचलित योजना में अनुदान सहित ऋण भी दिलवाया जायेगा ।