संसदीय सचिव ब्रहमदेव कुमावत का कार्यक्रम

अजमेर। संसदीय सचिव ब्रहमदेव कुमावत 23 मार्च को प्रात: साढ़े 10 बजे नगर पालिका बिजयनगर में बी.पी.एल. आवास योजना के चैक वितरित करेंगे और 24 मार्च को डूंगरपुर में प्रभारी मंत्री के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात रात्रि को बांदनवाड़ा आयेंगे और 25 मार्च को पंचायत समिति भिनाय के गांव का दौरा करेंगे। 26 व 27 मार्च को बांदनवाड़ा में जन सुनवाई करेंगे।

error: Content is protected !!