अजमेर। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय रसद सतर्कता समिति की बैठक ली और जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न एवं रसोई गैस आपूर्ति की स्थिति के बारे में जाना। गालरिया ने जिला रसद अधिकारी से कहा कि जिले में रसद सामग्री के वितरण की व्यवस्था को जनहित में प्रभावी बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायें। उन्होंने कहा कि राशन की दुकान या गैस एजेन्सी पर जब उपभोक्ता पहुंचे तो उसे मिलने वाले सामान और उसकी कीमत के बारे में उसे जानकारी दी जाये। रसोई गैस की होम डिलीवरी शत प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा।
जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा ने बताया कि नये राशन कार्ड बनने का कार्य अप्रेल माह के अंत तक पूरा हो पायेगा। नये राशन कार्ड बनाने का कार्य प्रभावी गति से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राशन की दुकानों पर अब चाय, नमक, मसाले और दालें भी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की जा रही है। उपभोक्ता सप्ताह की निगरानी को भी बढ़ाया गया है।
निगरानी समिति के सदस्य श्रीनगर पंचायत समिति के प्रधान रामनारायण गुर्जर, शैलेन्द्र अग्रवाल, महेश ओझा ने समिति की बैठक प्रतिमाह आयोजित करने, गुणवत्तापूर्ण आटा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने और रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने के लिए सुझाव रखे।
बैठक में पुष्कर नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुर्डिया,प्रवर्तन अधिकारी रेणु चतुर्वेदी, ऑयल कम्पनी के यशवंत गुरूबक्षानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया 28 मार्च को कलेक्ट्रेट के सभागार में अजमेर जिले में केकड़ी एवं बिजयनगर में बनाये गये गेहूं खरीद केन्द्र पर खरीदे जाने वाले गेहूं के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1350 रूपये प्रति क्विंटल रखा गया है, जिसमें राज्य सरकार द्वारा 150 रूपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस दिया जायेगा।
जिला कलेक्टर ने प्रशासन शहरों के संग अभियान की बैठकें ली
अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के क्रियान्वयन अधिकारियों से कहा कि वे अभियान दौरान प्राप्त नागरिकों की बकाया समस्याओं का निस्तारण अप्रेल माह के अन्तिम सप्ताह में सुनिश्चित कर अवगत कराएं और उपलब्ध संसाधनों में जिम्मेदारी से कार्य पूरा कर गरीब व्यक्तियों को राहत दें।
जिला कलक्टर आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रशासन शहरों के संग अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जिले के स्थानीय निकाय के अधिकारियों से अभियान के तहत जारी हुए पट्टों की समीक्षा करते हुए कहा कि पट्टा आवंटन के मामलों में जो व्यक्ति वास्तव में गरीब और जरूरतमन्द हो उन्हें ही इसका लाभ मिले । उन्होंने मुख्यमंत्राी शहरी एवं ग्रामीण बी.पी.एल. आवास योजना के प्रकरण जांच करने के बाद तत्काल स्वीकृत कर शत-प्रतिशत रूप से निस्तारित करने पर जोर देते हुए कहा कि कच्ची बस्तियों, स्टेट ग्रान्ट एक्ट, ले-आऊट स्वीकृति के प्रकरण संवेदनशीलता से निपटाने के निर्देश दिये।
राजकीय जनाना चिकित्सालय में कलेवा योजना का शुभारम्भ
अजमेर। महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव डॉ. सरिता सिंह ने जनाना चिकित्सालय में सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही कलेवा योजना का शुभारम्भ किया।
डॉ. सिंह ने योजना के सुचारू क्रियान्वन के लिए आवश्यक प्रबन्ध बनाए रखने और महिलाओं को प्रसवोपरांत योजना का लाभ देने को कहा। उन्होंने कहा कि यह योजना मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए चलाई जा रही है, इसके महत्व को समझाने की जरूरत है।
महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक डॉ. ललित कुमार दाधीच ने सभी का स्वागत करते हुए योजना की जानकारी दी और बताया कि इसमें महिला एवं बच्चे के स्वास्थ को उत्तम बनाए रखने के लिए दूध, नमकीन व मीठा दलिया दिया जाता है, जिससे महिला को बच्चे के पालन पोषण के लिए 2700 कैलोरी अतिरिक्त मिलती है। उन्होंने बताया कि जनाना अस्पताल में यह योजना जय अम्बे एवं जय लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाई जाएगी।समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने भी योजना के क्रियान्वयन को प्रभावी बनाने को कहा और वार्ड में जाकर प्रसुताओं को कलेवा भेंट किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लक्ष्मण हरचंदानी ने आभार व्यक्त किया।