राजस्थान दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

अजमेर। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को विविध प्रकार के राष्ट्रभक्तिपूर्ण रचनात्मक प्रतियोगितायें और कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रातः 9 बजे पटेल स्टेडियम पर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता, सूचना केन्द्र में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता होगी ।

फाल्गुन महोत्सव कल सूचना केन्द्र में
फाल्गुन महोत्सव समिति के तत्वावधान में नगर निगम एवं नगर सुधार न्यास के सहयोग से हास्य-परिहास और उल्लास से भरा 18वां फाल्गुन महोत्सव कल 26 मार्च को दोपहर 2 बजे सूचना केन्द्र के खुले रंगमंच पर आयोजित होगा। इसमें मुर्खाधिराज का चुनाव किया जाएगा, फाग गीत नृत्य, हास्य झलकियां, फाल्गुन समाचार प्रस्तुत किए जाएगे और कलाकारों को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

रंगारंग राजस्थानी लोक सांस्कृतिक संध्या जवाहर रंगमंच पर
पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को सायंकाल 7.30 बजे जवाहर रंगमंच पर रंगारंग राजस्थानी लोक सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जायेगी। उपनिदेशक जी.डी.गंगवाल ने बताया कि इसमें लोक कलाकार सरदार राणा जयपुर का भवाई नृत्य, अस्लम खां लंगा जोधपुर का खड़ताल वादन, शंकरलाल और साथी नया गांव बघेरा का अलगोजावादन, नटराज युवक मंडल के कलाकार लोकनृत्य, ब्यावर की श्रीमती आरती शर्मा सोलो डान्स और स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा लोकगीत और नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे। राजकीय भवनों और शहर के प्रमुख चौराहों पर मनोहारी रोशनी की जायेगी।

राजसंमन्द जिले के लिए आयोजित कानिस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीण अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता 29 व 30 मार्च को प्रातः महाराण भूपाल स्टेडियम उदयपुर में आयोजित की जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया की उत्तीर्ण अभ्यार्थी कॉल लेटर साइबर कैफ से प्राप्त कर समस्त मूल प्रमाण-पत्रा सत्यापित फोटों प्रति, नवीनतम पासपोर्ट साईज की दो फोटो और फिटनेस प्रमाण-पत्रा साथ लेकर स्थल पर उपस्थित हों। इस संबंध में अधिक जानकारी वेब साईट ूूूण्तंरण्चवसपबमण्बवउ से प्राप्त की जा सकती हैं।

मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच जिला चिकित्सालयों में 7 अप्रेल से
सम्भागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय का निरीक्षण किया और आगामी 7 अप्रेल से यहाँ प्रारम्भ होने वाली मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना की तैयारी का जायजा लिया।
उन्होंने चिकित्सालय में आयोजित विभिन्न जांचों से संबंधित प्रमुख चिकित्सकों की बैठक में कहा कि मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना के पश्चात अब 7 अप्रेल से मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना प्रारम्भ हो रही है, जिसके प्रथम चरण में जिला चिकित्सालयों में निःशुल्क जांच प्रारम्भ हांेगी। इसको सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए प्रत्येक चिकित्सक और कर्मचारी को सेवा भावना के आधार पर कार्य करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक तौर पर इस व्यवस्था को प्रारम्भ करने में निश्चित तौर पर चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, परन्तु एक सप्ताह में ही सभी व्यवस्थाएं सामान्य होने की पूरी सम्भावना हांेगी और स्वयं चिकित्सक एवं चिकत्साकर्मी यह महसूस करने लगंेगे कि उन्होंने उनके यहाँ आए सभी मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा व सेवा उपलब्ध कराई है इससे उनको स्वयं को भी आत्म सन्तुष्टि मिलेगी।
सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि विश्व स्वास्थ दिवस 7 अप्रेल से शुरू की जा रही राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना पर पूरी निगरानी रखनी होगी। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में 1 अप्रेल से ही नियंत्राण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिये और कहा कि प्रतिदिन शाम को प्राचार्य, चिकित्सालय अधीक्षक एवं अन्य चिकित्सकों के साथ उस पर चर्चा करें। यदि किसी प्रकार की कमी आती है तो उसका निराकरण भी तत्काल निकालना होगा। उन्होंने बताया कि चुंकि इस योजना से आम व्यक्ति का जुड़ाव है और प्रत्येक व्यक्ति की इससे काफी अपेक्षाएं हैं, इसलिए चिकित्सकों को सेवा करने के अपने पेशे को ध्यान में रखकर कार्य करना होगा। मरीज व उसके रिश्तेदार कई बार आपा खो बैठते हैं, उस समय चिकित्सकों को नम्रता से सहानुभूति पूर्वक उनसे बात करनी होगी। उन्होंने विभिन्न जांच जिनमें सोनोग्राफी, एक्सरे तथा पैथोलॉजी की जांचों के बारे में चर्चा की और कहा कि रेडियोलॉजी से संबंधी जांच के लिए मरीज को जांच के लिए आगे का समय भी दिया जा सकता है, परन्तु मरीज और उसके साथ आए उसके रिश्तेदारों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो। जांचे भी आवश्यकता अनुरूप ही करनी हांेगी ।
सम्भागीय आयुक्त ने बाद में पत्राकारों को बताया कि मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। चिकित्सालय में सभी उपकरण आदि उपलब्ध हैं, मैन पॉवर के लिए 3 अप्रेल को साक्षात्कार रखे गये हैं जो भी कमियंा हांेगी उन्हें दूर किया जाएगा।
जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.के. सारस्वत ने बताया कि मेडीकल कॉलेज स्तर पर 57 जांच निःशुल्क हांेगी जबकि जिला चिकित्सालयों में 44 जाचें निःशुल्क हांेगी। सम्भागीय आयुक्त की अध्यक्षता में इस योजना से संबंधित दो बार बैठकें आयोजित हो चुकी हैं। आगामी 30 मार्च को मॉक-ड्रिल होगी। चिकित्सालय में प्रयोगशाला के जीर्णोद्धार व नवीनीकरण का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पूर्ण कर दिया गया है और राजकीय जनाना चिकित्सालय में समाप्ति की ओर है। मैन पॉवर और उपकरण की पूर्ति की कार्यवाही की जा रही है। प्रॉफेसर डॉ. रश्मि राका को सेन्ट्रल लेबोट्रिरी तथा डॉ. रणबीर सिंह को मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना के प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार रेडियोलॉजी की जांच के लिए डॉ. रीना माथुर प्रभारी अधिकारी होंगी।
चिकित्सालय के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ सी.के. मीणा ने बैठक में बताया कि 7 अप्रेल से प्रारम्भ हो रही जांच योजना के लिए चिकित्सालय में सभी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं। सभी विभागों व चिकित्सकों को आवश्यक जानकारी व निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी सहयोग से यह महत्वाकांक्षी योजना सुचारू चलेगी। बैठक में चिकित्सालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
अजमेर। जिला मजिस्ट्रेट वैभव गालरिया ने संशोधित आदेश जारी कर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश बच्चानी की ड्यूटी पुलिस सर्किल उत्तर क्षेत्रा में लगाई है। इससे पूर्व बच्चानी रिजर्व ड्यूटी में थे।

error: Content is protected !!